फ्लोरिडा में हाई स्कूल के छात्र ने की फायरिंग, 14 जख्मी और 17 की मृत्यु
फ्लोरिडा: बुधवार को साउथ फ्लोरिडा के एक हाई स्कूल में पूर्व छात्र ने फायरिंग कर दी,अारोपी स्टूडेंट को डिसीप्लिन तोड़ने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था। जिसकी वजह से वह गुस्से में था घटना में कई स्टूडेंट्स समेत 17 लोगों की मौत हो गई करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं.
जख्मी 14 लोगों में से तीन की हालत नाजुक है इनमे नवीं क्लास का एक भारतीय स्टूडेंट भी शमिल है अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) जांच में लोकल ऑफिशियल्स की मदद कर रही है।
कैसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले स्कूल में दाखिल होने से पहले फायर अलार्म बजाया था इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बिना किसी विरोध के समर्पण कर दिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना पर ट्वीट कर संवेदनाएं जताईं उन्होंने लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में पीड़ितों के साथ हैं।”
My prayers and condolences to the families of the victims of the terrible Florida shooting. No child, teacher or anyone else should ever feel unsafe in an American school.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 14, 2018
US में करीब 31 करोड़ हथियार है, 66% लोगों के पास एक से ज्यादा बंदूक
– दुनियाभर की कुल सिविलियन गन में से 48% (करीब 31 करोड़) सिर्फ अमेरिकियों के पास हैं।
– 89% अमेरिकी अपने पास बंदूक रखते हैं। 66% लोगों के पास एक से ज्यादा बंदूक हैं।
– अमेरिकी इकोनॉमी में हथियार की बिक्री सें 90 हजार करोड़ रुपए आते हैं। हर साल एक करोड़ से ज्यादा रिवॉल्वर, पिस्टल जैसी बंदूकें यहां बनती हैं।