स्थानीय पार्षद के भाई के घर पड़ा छापा, 9 जुआरियों संग 65 हज़ार बरामद
वाराणसी पुलिस ने रविवार को सारनाथ थानांतर्गत दीनदयालपुर इलाके से घर पर छापा मार बड़े पैमाने में खेले जा रहे है जुए का फर्दाफाश किया। आपको बता दे की ये घर स्थानीय सपा पार्षद के भाई का है।
वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के दिनदयालपुर इलाके में स्थानीय सपा पार्षद के भाई द्वारा घर के पिछले हिस्से में खेलाए जा रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर अचानक पहुंची पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया।
पार्षद का भाई फरार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए पार्षद का भाई ओम प्रकाश राजभर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। सीओ कैंट राकेश कुमार नायक ने बताया कि स्थानीय सपा पार्षद का भाई ओम प्रकाश राजभर अभी फरार है। पुलिस को मौके से लगभग 65,000 रुपये भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी जुआरियों पर सम्बन्धित धाराओं के तहत करवाई की जा रही है।
क्षेत्र को अपराध मुक्त करना
पकड़े गए जुआरियों के बारे में क्षेत्रधिकारी कैंट राकेश कुमार नायक ने बताया कि हम लोगों की कोशिश होती है कि हमारे क्षेत्र में जुआ या अपराध न हो। इसके लिए लगातार करवाई की जाती है। इसी क्रम में आज सारनाथ इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी के नेतृत्व में इनकी टीम ने दीनदयालपुर के सोनातलाब इलाके में छापेमारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
सारनाथ इंस्पेक्टर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिला की बड़े पैमाने में दीनदयापुर में जुआ खेलाया जाता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए कार्यवाही किया गया और सफलता हाथ लगी।