अधिवक्ता ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की 5 वीं मंजिल से लगायी छलांग
वाराणसी। वाराणसी के कचहरी परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से प्रशांत कुमार नामक अधिवक्ता ने सुबह लगभग 8 बजे 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर न्यायिक अधिकारी पहुंचे।
निर्माणाधीन बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रह रहे राजगीर मिस्त्री को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। एडीएम, एसएसपी व एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में घटना का कारण आत्महत्या है। फ़िलहाल कारणों का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से घटना का पता लगाया जा रहा है। मृतक अधिवक्ता के पास से मोबाईल फोन, आधार कार्ड बरामद हुआ है।
कचहरी के अधिवक्ता अनूप सिंह का कहना है कि अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने सुबह ही निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल ये सुसाइड है या हत्या इसका पता नहीं चल पाया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।