शहर में वीवीआईपी दौरों को लेकर प्रशासन में हलचल, जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों ने की बैठक
वाराणसी: जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर 22 मार्च को वाराणसी आ रहे है इसके पश्चात 26 मार्च को महामहिम रामनाथ कोविंद भी वाराणसी दौरे पे आएंगे जहा वह राज्यपाल राम नाईक के पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
इनदिनों शहर में आयेदिन कई वीवीआईपी दौरे हो रहे है जिनको लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है, इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भी शहर में ऐसे ही स्वयं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण किया था, शहर में विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए आज प्रशासनिक उच्चाधिकारियों ने आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की।
इन दोनों वीवीआईपी दौरों को देखते हुए आज 22 मार्च को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारियो और कर्मचारियों की ब्रिफिंग ली गयी जिसमे पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, जिलाधिकारी वाराणसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी शामिल रहे।
आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 मार्च को पहली बार अपने काशी दौरे पे आ रहे है और उनके इस आगमन को देखते हुए मंगलवार को स्वयं जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और और मौके पे मौजूद विभागीय अधिकारियो से कार्यो को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने कार्यो का बारीकी से निरिक्षण किया और अधिकारियो को हिदायत देते तैयारियों में किसी तरीके की कोताही ना बरतने का निर्देश दिया और यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराया जाये।