अधिवक्ता पर हुयी कार्यवाई से नाराज वकीलों ने एसएसपी के खिलाफ खोला मोर्चा 

अधिवक्ता पर हुयी कार्यवाई से नाराज वकीलों ने एसएसपी के खिलाफ खोला मोर्चा 

वाराणसी। आज वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं ने एसएसपी अमित पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कल रात एसएसपी अमित पाठक ने रात्रि भ्रमण के दौरान एक अधिवक्ता पर मास्क न लगाने को लेकर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गयी। 

इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जमकर बवाल काटा।

बता दें कि अधिवक्ता के समर्थन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं के मास्क न पहने होने के कारण प्रोटोकॉल के तहत एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पूरा कचहरी परिसर अधिवक्ताओं की नारेबाजी से गूंज उठा। 

इस संबंध में अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस वाले खुद मास्क नहीं लगाते जबकि अधिवक्ता मास्क पहनते है।

इसके बावजूद एसएसपी अमित पाठक ने हमारे साथी अधिवक्ता पर महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया। 

अधिवक्ताओं ने मांग की कि अधिवक्ता के उपर से तुरंत मुकदमा वापस लिया जाय अन्यथा आंदोलन और भी उग्र होगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles