वाराणसी पुलिस ने पकड़ा अफगानिस्तानी युवक 

वाराणसी पुलिस ने पकड़ा अफगानिस्तानी युवक 

वाराणसी। कुवैत जाने की तमन्ना रखने वाले अफगानिस्तानी युवक आबिद अब्दुल्लाह को फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी के जरिये पासपोर्ट बनवाना महंगा पड़ गया। वाराणसी पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए वाराणसी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अफगानिस्तान के युवक ने आजमगढ़ के फूलपुर निवासी साहेब आलम से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी वोटर आईडी बनवाया था। 

दरअसल साहेब आलम 2103 में वर्किंग वीजा पर 2 साल के लिए कुवैत गया मगर पहले से निर्धारित 200 दीनार की जगह 55 दीनार के हिसाब से उसे बकरी चराने का काम दिया गया। इसी बीच उसकी मुलाकात अफगानी युवक अली से हुई और उसके साथ कुवैत में साहेब ने 5 वर्षों तक वेल्डिंग का काम किया।

कुवैत सरकार ने देश मे अवैध तरीके से रह रहे लोगों को वन टाइम आपाती आउटपास लेकर अपने देश लौट जाने का नियम निकाला जिसके बाद अली की मदद से साहेब आलम भारत आया। अली ने साहेब को बताया कि अफगानिस्तान के बहुत से लोग है जो कुवैत आना चाहते है लेकिन कुवैत सरकार उन्हें वीजा नही देती। उसके बाद साहेब आलम भारत आया और फर्जी पासपोर्ट बनवाने का कार्य करने लगा।

पकड़े गये अफगानिस्तानी युवक ने बताया कि उसे कुवैत जाना था और फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए साहेब ने उसे भारत बुलवाया था। आबिद ने बताया कि वो मेडिकल वीजा पर भारत आया और दिल्ली में घूमता रहा। 

17 जनवरी को साहेब ने आबिद को आजमगढ़ बुलाया और आबिद का जावेद के नाम से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाया जिसके लिए साहेब ने 20 हजार रूपये भी लिए। पुलिस की पूछताछ में आबिद ने साहेब आलम के बारे में बताया और पुलिस ने साहेब को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles