बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस के इतंजार में मरीज ने तोड़ा दम
वाराणसी: रविवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस जो कि मरीज को लेने के लिए आ रहा था अपने निश्चित समय से दो घंटे की देरी से पहुंचा। जिस कारण मरीज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी तरफ घरवालों ने लाश को ले जाने से मना कर दिया। जिस वजह से काफी देर तक एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा रहा।
मिर्जापुर निवासी अध्यापक है राजेश
फूलपुर थाने पर घटना के संबंध में तहरीर दिए जाने के बाद व एयरपोर्ट के अधिकारियों के काफी समझाने के बाद घरवाले रात के तकरीबन दो बजे लाश को घर ले जाने को तैयार हुए। राजेश कुमार सिंह (43) जो कि मिर्जापुर निवासी अध्यापक है की तबीयत खराब हो जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चार लाख निजी विमानन कंपनी के पास किए जमा
डॉक्टरों ने राजेश को गुरुग्राम स्थित अस्पताल ले जाने की सलाह रविवार को उसकी स्थिति नाजुक होने पर दी। वहीं डॉ.आशीष राय राजेश के दोस्त ने एयर एंबुलेंस ऑनलाइन पर बुक किया एवं चार लाख रुपये इसके लिए बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित निजी विमानन कंपनी के पास जमा भी किए।
राजेश को एयर एंबुलेंस में किया गया शिफ्ट
बताते चले कि वहीं एयर एंबुलेंस 10 से 15 मिनट में आ जाएगा यह बात निजी विमान कंपनी द्वारा कही गई पर वह उतने समय में नहीं आया। इस दौरान जब डॉ.राजेश की हालत नाजुक होने लगी तो उनको ले जाकर बाबतपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एयरपोर्ट से रात 8:30 बजे कॉल आई कि एयर एंबुलेंस आ गई है तब जाकर राजेश के घर वाले वहां पहुंचे। जैसे ही एयर एंबुलेंस में राजेश को शिफ्ट किया गया वैसे ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
इस वजह से आक्रोशित राजेश के घर वालों ने हड़कंप मचाना प्रारम्भ कर दिया और शव को साथ ले जाने से भी मना कर दिया। जैसे ही इस बात की खबर एयरपोर्ट, सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी को हुई वह घटनास्थल पर जा पहुंचे। इस मामले के संबंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा कि नई दिल्ली एयरपोर्ट पर कंजेशन की वजह से एंबुलेंस के आने में देरी हुई। मरीज की स्थिति नाजुक थी जिस कारण उसकी मृत्यु हुई।
हवाई यात्रा त्योहारों के आने कारण हुई महंगी
हवाई यात्रा इन दिनों त्योहारों के आने के कारण यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी की वजह से महंगी हो गई है। बता दे कि मुंबई से वाराणसी के बीच सोमवार को अधिकतम किराया जहां 22 हजार रहा वहीं न्यूनतम किराया 15 हजार रुपये तक रहा। वहीं मुंबई से वाराणसी तक का किराया सामान्य दिनों में पांच से सात हजार रुपये के निकटतम रहता है।
आठ नौ हजार यात्रियों की होती है आवाजाही
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से वाराणसी के लिए जहां अधिकतम किराया पंद्रह हजार रुपये रहा वहीं न्यूनतम किराया छह हजार रुपये तक रहा। बता दे कि दिल्ली से वाराणसी का किराया ढाई हजार से लेकर साढ़े तीन हजार रुपये तक सामान्य दिनों में रहा। आठ से नौ हजार यात्रियों का आना – जाना हर रोज बाबतपुर एयरपोर्ट से होता है।