कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुनी जनता की समस्या, संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित 

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुनी जनता की समस्या, संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित 

वाराणसी। आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी के रविंद्र पुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। 

आज वाराणसी के जनसंपर्क कार्यालय में जिले के अलावा दूर-दूर से लोग व ग्रामीण अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अनिल राजभर से रूबरू हुए। कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। 

अनिल राजभर ने कहा कि ज्यादातर समस्याएं जमीनी विवाद की है और उन पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश किया गया है। अनिल राजभर ने कहा कि लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर आ रहे हैं इससे यह पता लग रहा है कि लोग अब जागरूक हो गए हैं। 

अनिल राजभर ने कहा कि आज थाना दिवस भी है और सभी थानों पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं। सभी थानों को भी यह निर्देश दिया गया है कि लोगों की समस्या पर समाधान हेतु कार्यवायी की जाय। 

प्रदूषण पर बात करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि वाराणसी में प्रदूषण की स्थिति सामान्य है। दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में थोड़ी दिक्कत है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैठक की है और संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया जाए। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles