11 वीं के छात्र ने बनाया एंटी कोरोना स्मार्ट स्कूल बैग
वाराणसी। देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव से जहां शिक्षा पर एक बड़ा असर पड़ रहा है, तो वहीं वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के एक 11वी साइंस के छात्र पुष्कर सिंह ने एंटी कोरोना स्मार्ट स्कूल बैग बनाया है।
बता दें कि इस बैग में एक सेंसर लगा हुआ है, जो बैग को पीठ पर टांगते ही एक्टिव हो जाता है और अगर कोई आपके 2 मीटर से करीब आता है तो इसमें लगा अलार्म बजने लग जाएगा।
जो 2 गज की दूरी बनाए रखने में मदद करेगा, साथ ही इसमें लगे बार कोड में बच्चों के घरवालों का एड्रेस और नंबर दिया होगा, जो छोटे बच्चों के खो जाने पर उन्हें उनके घर तक पहुंचाने में पुलिस की सहायता करेगा।
बता दें कि इसमें लगी बैटरी सिर्फ 2 घंटे चार्ज करने पर 5 दिनों तक चलती है।
इस बैग को बनाने में अल्ट्रासोनिक सेंसर, अलार्म, ऑर्डिनो, 3.7 वोल्ट बैटरी, बार कोड, पूस स्विच का इस्तेमाल किया किया गया है।
वहीं आर्यन इंटनेशनल स्कूल के चेयरमेन विनीत चोपड़ा ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को उचित मार्ग दर्शन के लिए पत्र लिखा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में बच्चे मेक इन इंडिया स्टार्टअप के लिए नए-नए आविष्कार करते रहते हैं।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।