राम मंदिर भूमि पूजन में काशी से जाएगा काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक का जल और काशी की पावन मिट्टी

राम मंदिर भूमि पूजन में काशी से जाएगा काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक का जल और काशी की पावन मिट्टी

वाराणसी। अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम राम मंदिर का भूमि पूजन करने वाले है, जिसमे देश के पवित्र नदियों के जल और मिट्टी को अयोध्या लाया जाएगा।

भूमि पूजन के लिए विशेष लोगों को न्योता भेजा गया है। अखिल भारतीय सन्त समाज के राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती को पीएम का यजमान बनाया गया है।

जितेन्द्रानंद सरस्वती और विहिप के कार्यकर्ता काशी से बाबा विश्वनाथ के अभिषेक का जल और सामने घाट की मिट्टी लेकर अयोध्या जाएंगे।

आज जितेन्द्रानंद सरस्वती गंगा जी  मिट्टी और काशी विश्वनाथ का अभिषेक जल लेने पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया जहां से वो अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles