एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है बागी-2, जानिए पूरी कहानी

एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है बागी-2, जानिए पूरी कहानी

टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी-2 आज सिनेमाघर मे आ गई है। जिसमे टाइगर रॉनी का रोल निभाते नजर आ रहे हैं, तो वही एक्ट्रेस दिशा पटानी ने नेहा का किरदार निभाया है। इस फिल्म मे रॉनी की मुलाकात एक कॉलेज में नेहा से होती है। उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। फिर आगे चलकर नेहा और रॉनी शादी करने का फैसला भी कर लेते हैं, हालांकि कुछ वक्त बाद शादी से ठीक पहले रॉनी की गर्लफ्रेंड नेहा के साथ एक घटना हो जाती है। जिसके बाद फिल्म में एक नया मोड़ आता है जिसके बाद टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन्स का धमाका होता है।

जहां तक डायरेक्टर की बात है, तो अहमद खान के निर्देशन में बनीं फिल्म बागी-2 एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है। सिर्फ चार-पांच फिल्मों के डायरेक्शन के बाद ही मंझे हुए कलाकार की तरह सामने अहमद खान आए है।

फिल्म में टाइगर का एक्टिंग ठीक-ठाक है परन्तु उनके एक्शन्स देखने लायक है। फिल्म में टाइगर के अलावा रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी, दीपक डोबरियाल के छोटे मगर जबर्दस्त रोल देखने लायक हैं। प्रतीक बब्‍बर ने बतौर विलेन इस फिल्म के साथ कमबैक किया है। फिल्म देखने के बाद लोग इसके एक्‍शन और वन लाइनर्स का भी चर्चा करेंगे।

फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज का आइटम सॉन्‍ग ‘एक दो तीन…’ का रीमिक्‍स जरूर है, लेकिन म्‍यूजिक के मामले में बागी-2 थोड़ा निराश करती है। इसमें वो बात नहीं जो 1988 में आई माधुरी की फिल्म ‘तेजाब’ के ‘एक दो तीन…’ में थी। इसके अलावा फिल्म में अच्छे रोमांटिक गाने की कमी लग रही है।

किसके लिए है यह फिल्म?

अहमद खान की यह फिल्म एक्शन फिल्में देखने के शौकीन या टाइगर-दिशा की केमिस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए हैं।

किसको नहीं देखनी चाहिए यह फिल्म?

मनमोहक गानों के शौक़ीन और एक्शन्स ना पसंद करने वाले लोगों को शायद यह फिल्म पसंद ना आये।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.