बिजली विभाग कर्मचारी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए
जौनपुर, उत्तर प्रदेश: गुरुवार को एंटी करेप्शन टीम ने बिजली विभाग में तैनात एक बाबू और संविदा पर तैनात कर्मचारी को रंगे हाथों बीस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सही सुना आपने दोनों आरोपियों जिनको की रंगे हाथो रिस्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है दोनों के खिलाफ टीम के इंस्पेक्टर राम सागर राम और विनोद यादव ने लाइन बाजार थाने में केस दर्ज कराया।
हम आपको बताते चले कि उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह से बाबू ने डेढ़ लाख का बिजली बिल खत्म करने के नाम पर 45 रुपये रिश्वत की मांग की थी। जबकि रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र सिंह जो कि सहकारी कालोनी निवासी है का 18 जनवरी तक का बिल जमा है। उन्होंने फरवरी में अपना नया मीटर लगवा लिया था। जब वीरेंद्र बिजली विभाग के दफ्तर में अपना बिल लेने के लिए पहुंचे तो उनको मालूम पड़ा कि उनका बकाया बिल डेढ़ लाख रुपये है।
तब वीरेंद्र ने अधिकारियों से बात तो उन्हें बाबू पुष्कर श्रीवास्तव से मिलने को कहा गया। जब वह पुष्कर श्रीवास्तव से मिले तो उन्होंने 45 रूपये में मामला खत्म करने का विश्वास दिलाया और कहा कि काम करने से पहले उन्हें 20 हजार और बाद में 25 हजार रुपये देने होंगे। उन्होंने वाराणसी स्थित एंटी करप्शन टीम से इस मामले की शिकायत की। गुरुवार को टीम द्वारा दिए गए निर्देश पर वीरेंद्र केमिकल लगे 20 हजार रुपये देने गए थे। नोट हाथ में लेकर पुष्कर श्रीवास्तव ने अपने बगल में बैठे हुए विनय कुमार संविदा कर्मी आपरेटर को सौंप दिए। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा। जब उनके हाथों को धुलवाया गया तो पानी का रंग लाल हो गया।