दुष्कर्म मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को भेजा गया जेल

दुष्कर्म मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को भेजा गया जेल

देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म मामलो के बीच वाराणसी के भदोही जिले में बुधवार को पुलिस ने दुराचार के आरोप में गिरफ्तार भदोही के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा को अदालत में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। इसके बाद पीडि़ता का कलमबंद बयान दर्ज कराने के साथ ही पुलिस ने तर्क-वितर्क की खोज शुरू कर दी है। सत्संग लॉज और अगल बगल के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने निकालकर कब्जे में ले लिया है। सिगरा थाने के पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी।

गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर इंग्लिशिया लाइन स्थित सत्संग लाज से भदोही जिले के ज्ञानपुर थाने के अंतर्गत झिंगुरपुर निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप था कि उसने कोलकाता निवासी एक विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था। इस दौरान लॉज के कमरा नंबर 61 में विवाहिता के साथ दुराचार की कोशिश करने पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बगल के कमरे में ठहरे शख्स और लॉज स्टाफ ने पुलिस को खबर दिया जिसके बाद मौके से ही कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

आपको बता दें कि सिगरा पुलिस की तफ्तीश जारी है। चेतगंज सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि सिगरा पुलिस की जांच इस मामले में जारी है। पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट, बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.