बीएचयू में 100वां दीक्षांत समारोह 22 नवंबर को
वाराणसी: 22 नवंबर को बीएचयू का 100वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। मंगलवार की शाम दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस समरोह में ना सिर्फ विभिन्न संस्थानों के शिक्षक बल्कि स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावी भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि होंगे वैज्ञानिक डॉ.आरए माशेलकर
हम आपको बता दे कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इस बार वैज्ञानिक डॉ. आरए माशेलकर होंगे। मुख्य समारोह हो जाने के बाद उपाधियां संकायवार कार्यक्रम आयोजित कर वितरित की जाएंगी।
दो वर्षों का दीक्षांत समारोह साथ मनाया जाएगा
वर्ष 2017 और 2018 का दीक्षांत समारोह इस बार विश्वविद्यालय में एक साथ मनाया जा रहा है। इस समारोह में जहां दोनों साल के 22272 छात्रों को उपाधियां दी जानी है वहीं 2017 में सर्वाधिक 31 एवं 2018 में 26 मेधावियों को पदक प्रदान किया जाएगा।
कुलपति करेंगे समारोह की अध्यक्षता
कुलपति प्रो.राकेश भटनागर द्वारा समारोह की अध्यक्षता की जाएगी। मुख्य समारोह खत्म होने के बाद उसी दिन विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं को दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक एवं अगले दिन कला संकाय के विद्यार्थियों में 23 और 24 नवंबर को उपाधियां वितरित की जाएंगी।
100 साल के सफर की झलक की जाएगी प्रदर्शित
बता दे कि स्थापना से लेकर अब तक 100 साल के सफर की झलक स्वतंत्रता भवन में होने वाले आयोजन में प्रदर्शित की जाएगी। वहीं पूर्व में 20 नवंबर दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित की गई थी पर अब इसमें परिवर्तन करते हुए दो दिन बढ़ा दिया गया है।
पूर्व में नहीं मनाया गया था समारोह
ज्ञात करावा दे कि दो वर्षों का दीक्षांत समारोह इस बार मनाया जाना है। ऐसा इस कारण से हो रहा है क्योंकि सत्र 2016-17 का दीक्षांत समारोह स्थायी कुलपति के न होने की वजह से नहीं मनाया जा सका था।