बीएचयू हॉस्टल खोलने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना 

बीएचयू हॉस्टल खोलने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना 

वाराणसी। वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 2 दिनों से छात्रावास खुलवाने को लेकर छात्र लगातार हॉस्टल के बाहर और अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। हॉस्टल खुलवाने की मांग को लेकर छात्र दोपहर से ही कुलपति आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के हॉस्टल और लाइब्रेरी खोले जाएं जिससे छात्र अपने पठन-पाठन का कार्य पूरा कर सकें। 

इस संबंध में धरने पर बैठे छात्र निरंजन ने बताया कि हम लोग 2 दिन से अपने हॉस्टल को खुलवाने के लिए धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि हमारे साथ राजा राममोहन राय नरेंद्र मोना हॉस्पिटल के तमाम छात्र भी धरने पर बैठे हुए हैं।

मगर अभी तक हमारी मांगे नहीं सुनी जा रही हैं और ना ही कोई सक्षम अधिकारी सामने आकर बातचीत ही कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई संतुष्ट उत्तर नहीं दिया जाता तब तक हम इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles