काशी के विद्वानों के द्वारा निकाले गए मुहूर्त में प्रधानमंत्री करेंगे भूमि पूजन 

काशी के विद्वानों के द्वारा निकाले गए मुहूर्त में प्रधानमंत्री करेंगे भूमि पूजन 

वाराणसी। 5 अगस्त प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर का शिलान्यास कर भूमि पूजन करेंगे, जिसके लिए काशी के प्रकांड विद्वानों ने मुहूर्त निकाला है। 

काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा निकाले गए मुहूर्त में भूमि पूजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री राम मंदिर की आधारशिला इसी मुहूर्त में रखेंगे। 

इस संबंध में पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि 5 अगस्त को बुधवार होने के कारण अभिजीत मुहूर्त के बाद वृषनवांस में मुहूर्त दिया गया है।

इस मुहूर्त का प्रारंभ 5 अगस्त को 12 बजकर 39 मिनट 20 सेकंड के बाद होता है वृषनवांस के बीच 32 सेकंड का यह अति महत्वपूर्ण मुहूर्त होता है।

जिसके भीतर 16 वर्ग मिल रहे है, इसमें 1 पंञ्चचत्वारिशांश को छोड़कर सभी वर्ग शुभ मिल रहे है। 

उन्होंने बताया कि वृषनवांस में पड़ने वाले 32 सेकेंड के माहेन्द्र मुहूर्त में शिलान्यास करने से सभी कार्य निरभिग्न और यशस्वी रूप से सम्पन्न होगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles