बिहार में बीजेपी का दमखम बरकरार, ब्रांड मोदी का दिखा असर 

बिहार में बीजेपी का दमखम बरकरार, ब्रांड मोदी का दिखा असर 

बिहार चुनाव में बीजेपी फिर से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयी है।

ऐसे में राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में ब्रांड मोदी ने फिर से कमाल कर दिखाया है। 

हालांकि इस चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मजबूत स्थिति माना जा रहा था।

मगर मौजूदा रुझानों के अनुसार बाजी फिर से नितीश कुमार के पाले में आती दिख रही है। 

मौजूदा रुझानों के अनुसार एनडीए 243 सीटों में से अभी लगभग 130 सीटों पर बढ़त हासिल किये हुए है।

रुझानों से ये साफ हो रहा है कि इस बार फिर से नितीश सरकार बिहार की कमान संभाल सकती है। 

इस बार यूपी की तर्ज पर बिहार में भी महागठबंधन को मजबूत माना जा रहा था मगर नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे है।

बिहार चुनाव में सबसे अधिक किरकिरी कांग्रेस की हुयी।

इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा। शायद यही कारण है कि महागठबंधन का कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles