त्योहारों के मद्देनजर जिलें में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक
वाराणसी। त्योहारी सीजन होन के नाते जिलें में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की गयी।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ ट्रैफिक पुलिस लाइन सभा कक्ष में कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
त्योहारों पर हो विशेष निगरानी
जिलाधिकारी ने विगत दिनों कोरोना महामारी से निपटने की सराहना की और आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष चौकसी की बात की।
त्योहारों के भीड़भाड़ पर नियंत्रण के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत रखने पर मंथन किया।
पर्याप्त पुलिस बल की हो तैनाती
उन्होंने आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा और देव दीपावली के अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर विचार विमर्श किया।
घाटों पर सुरक्षा हो मजबूत
साथ ही उन्होंने छठ पूजा में घाटों पर व अन्य तालाबों और सरोवरों पर समूह को नियंत्रित करने में होने वाली असुविधा को लेकर ऊंचे स्थानों पर उद्घोषणा स्थल बनाने की बात कही।
घाटों पर पब्लिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाने का दिया निर्देश दिया।
अन्नपूर्णा मन्दिर की हो विशेष सुरक्षा
साल भर में कुछ दिनों के लिए खुलने वाले अन्नपूर्णा दरबार मे उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने पर फैसला किया गया।
बैठक में ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि परिवार के चलते कोई भी ड्यूटी प्वाइंट न छोड़े।
शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो पंचायत चुनाव
बैठक में त्योहारों के अलावा आगामी पंचायत चुनावों पर चर्चा की गयी।
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ए बी सी कैटेगरी के गांवों को चिन्हित करते हुए सम्बंधित थानों को निर्देशित किया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।