दृष्टिहीन छात्रों ने किया बीएचयू सिंह द्वार पर प्रदर्शन, लगाई सरकार से गुहार

दृष्टिहीन छात्रों ने किया बीएचयू सिंह द्वार पर प्रदर्शन, लगाई सरकार से गुहार

वाराणसी। वाराणसी में बीएचयू के सिंह द्वार पर दिव्यांग छात्रों ने प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन दृष्टिहीन छात्रों द्वारा अपने विद्यालय को बचाने के लिए किया गया।

बता दें कि इन दृष्टिहीन छात्रों का वाराणसी में एक अन्धविद्यालय है जिससे बंद किया जा रहा है।

छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके अन्धविद्यालय को सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था।

मगर धीरे-धीरे सरकार द्वारा अनुदान देना कम हो गया था जिसके चलते अन्धविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया।

छात्र ने बताया कि छात्रों द्वारा एक साल से सरकार से अनुरोध किया है कि उनके अन्धविद्यालय को बंद होने से रोक दिया जाये।

मगर इस मामले में कोई सहयोग न मिलने पर दृष्टिहीन छात्रों ने अन्धविद्यालय को बचाने के लिए प्रदर्शन शुरू किया।

प्रदर्शन में दृष्टिहीन छात्रों ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है।

छात्रों का कहना है कि एनजीओ की गलती की सजा छात्रों को न मिले।

एनजीओ और सरकार के बीच दृष्टिहीन छात्रों का भविष्य हो रहा खराब।

मिली जानकारी अनुसार अन्धविद्यालय में विभिन्न राज्यों के करीब 250 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava