टोक्यो ओलंपिक में बीएलडब्लू के आनंद कुमार होंगे भारतीय महिला टेनिस टीम के साथ
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के आनन्द कुमार भारतीय महिला टेनिस टीम के साथ टोक्यो रवाना होंगे।
आनन्द कुमार भारतीय महिला टेनिस टीम के साथ बतौर फिजियो ट्रेनर एवं कोच के रूप में जाएंगे।
आनन्द कुमार भारतीय टीम के साथ आने वाले 19 जुलाई को टोक्यो जाना है।
आनन्द कुमार इस समय नई दिल्ली के रेलवे बोर्ड में प्रतिनियुक्त हैं।
आनन्द कुमार 23 जुलाई से 08 अगस्त तक जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित हो रहे ओलंपिक-2020 में भारतीय टीम के साथ रहेंगे।
इस दौरान वो महिला टेनिस टीम के लिए फिजियो ट्रेन और कोच की भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि वर्तमान भारतीय टेनिस टीम में सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
इस वक्त आनन्द कुमार पुरुष और महिला भारतीय टेनिस टीम दोनों के साथ जुड़े हुए हैं।
वह पिछले पंद्रह सालों से टेनिस टीमों के साथ फिजियो ट्रेनर और सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं।
अब तक वो एशियाई खेलों, डेविस कप, फेड कप, कॉमन वेल्थ गेम्स और कई अन्य टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली टीमों का सदस्य रहे हैं।
वह लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, सानिया मिर्जा एवं अन्य कई टेनिस सितारों के लिए व्यक्तिगत प्रशिक्षक के रूप में भी काम कर रहे हैं।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़