ब्रिटेन हुआ कोरोना मुक्त, प्रधानमंत्री जॉनसन ने किया बड़ा ऐलान
ब्रिटेन अब कोरोना मुक्त हो चुका है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण संबंधी सभी तरह की पाबंदियां समाप्त की जा रही हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है।
बोरिस जॉनसन ने गत सोमवार को इसे लेकर घोषणा की।
जॉनसन ने कहा है कि ब्रिटेन में में 19 जुलाई से कोविड-19 के सभी नियम समाप्त कर दिए जाएंगे।
मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों को खत्म कर दिया गया है।
एनएचके वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन ने कहा है कि इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अब जरूरी नहीं होगा।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा है कि कोरोना की टीका वायरस के गंभीर लक्षण विकसित होने से रोकने में काफी सहायक है।
हालांकि जॉनसन ने यह भी कहा है कि हॉस्पिटल में भर्ती होना और कोरोना मरीजों के मौत के आंकड़ों में वृद्धि जारी रह सकती है।
लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले में कम रहेगी।
जॉनसन ने लोगों को सावधानी बरतने और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा, “यह महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है।”
बहरहाल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साफ किया है कि 19 जुलाई से देश की जनता पुरानी जिंदगी में लौट जाएगी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़