प्रधानमंत्री के आगमन पर जापानी फूल और गुलदाऊदी से सजेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, क्यों है खास?

प्रधानमंत्री के आगमन पर जापानी फूल और गुलदाऊदी से सजेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, क्यों है खास?

वाराणसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री लगभग आठ महीने के बाद आ रहे हैं।

यूं तो 15 जुलाई को वाराणसी में पीएम के आने की कई वजहें हैं।

लेकिन इनमें सबसे खास है रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अपने उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है।

इस खास मौके पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को जापानी फूलों, चेरी और गुलदाऊदी से सजाया जाएगा।

इस साज सज्जा के बीच भारत के प्रधानमंत्री और जापान के राजदूत इसका फीता काटेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री लगभग पांच सौ प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी करेंगे।

इस दौरान जापान की कला और संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी।

उद्घाटन करने के बाद इसी प्रांगण में प्रधानमंत्री और जापानी राजूद्त एक रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे।

इसके अलावा भी सेंटर में एक उद्यान बनाया गया है। जिसमें जापान की मियावाकी तकनीक पर यहां पौधे लगाए गए हैं।

क्या है रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर:

2015 में हिंदुस्तान की धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी काशी में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई।

इसका नाम रखा गया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर। इसकी शुरुआत भारत और जापान की साझेदारी से हुई थी।

रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को सांस्कृतिक व आधुनिक समागमों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित गया है।

संस्कृति और आधुनिकता का संगम:

वाराणसी के अलौकिक सांस्कृति भंडार, संगीत घराने व अनेक कलाओं को आधुनिकता के साथ एक संगम स्थापित कर एक मंच प्रदान करना भी रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का मूलभूत लक्ष्य है।

186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर शिवलिंग के आकार में निर्मित है।

जिसमें जापानी और भारतीय दोनों ही प्रकार की वास्तुशैलियों का संगम दिखता है।

इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

हॉल को लोगों की संख्या के अनुरूप 2 हिस्सों में विभाजित करने की व्यवस्था है।

कन्वेंशन सेंटर पूर्णतः वातुनुकुलित है। इसमें पूरे प्रबंधन को बारीकी से नियंत्रण किया जा सकता है।

बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल भी है।

जिसे सुविधानुसार दो भागों में विभाजित किया जा सकता है।

असामान्य लोगों के लिए विशेष व्यवस्था:

इसके अलावा यहां एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम का निर्माण किया गया है।

दिव्यांगजनो की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है, व सारे मापदंड जैसे रैंप, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था भी की गई है।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में जापानी शैली का गार्डन व लैंडस्केपिंग भी की गई है।

पार्किंग सुविधा को सुलभ बनाने के लिए बेसमेंट में 120 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से इस कन्वेंशन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

विद्युत आपूर्ति हेतु लाइन कनेक्शन के साथ-साथ सौर ऊर्जा का भी प्रबंध किया गया है।

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के बाहरी हिस्से में 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगाए गए हैं।

जो कि एल्युमिनियम के बने हैं। पूरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर लगभग तीन एकड़ में फैला हुआ है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava