धर्म परिवर्तन की सूचना पर युवक को पकड़ा
बड़ागांव थानांतर्गत देवचंदपुर ग्रामसभा की राजभर बस्ती में रविवार को धर्म परिवर्तित कराए जाने की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर बड़ागांव थाना आई और पूछताछ कर छोड़ दी। इसे लेकर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
धर्म परिवर्तन नहीं उपासना की जा रही थी
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अर्जुन कुमार मौर्य, संतोष सिंह, गुलाब सिंह, दिवाकर, जितेंद्र सिंह, शिव तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, संजीव आदि ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देवचंदपुर गांव की राजभर बस्ती के एक घर में कुछ लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसकी सूचना पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने एक युवक को पकड़ा और कुछ ही देर में छोड़ दिया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस बारे में इंस्पेक्टर बड़ागांव महेश पांडेय ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई। पूछताछ में सामने आया कि धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि उपासना की जा रही थी। युवक से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
ऑनलाइन शिकायत कर पुनः जांच होगी
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्त्ता ने बताया की हमने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पुलिस वरिष्ठ अधिकारी एसएसपी को शिकायत अपनी दर्ज कराई है। हमें सटीक जानकारी मिली थी पर पुलिस वालो ने मामले में लीपापोती कर रहे है। हमे उच्च अधिकारी द्वारा जांच करवाएंगे।