सीबीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, पुरे देश में नहीं सिर्फ इन राज्यों में हो सकती है दोबारा परीक्षा
वाराणसी: सीबीएसई के 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। सीबईएसई ने तय किया है कि वह 10वीं के बोर्ड एग्जाम को दोबारा नहीं कराएगा। इस प्रकरण की जांच चल रही है। अगर जांच में अनियमितता पाई भी गई तो केवल हरियाणा और दिल्ली में री एग्जाम होगा। इस आशय का सर्कुलर सभी कॉलेजों को एजूकेशन सेक्रेट्री अनिल स्वरूप की ओर से जारी किया गया है।
बता दें कि 15 मार्च को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के 12 वीं वाणिज्य के एकाउंटेंसी का पेपर आउट होने की खबर तेजी से वायरल होने से हजारों छात्र परेशान हो गए थे। छात्र ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों की भी जान सांसत में रही। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा। हालांकि इसकी जानकारी होते ही सीबीएसई ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी।
फिर 28 मार्च को सीबीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी कर बताया गया कि इंटर अर्थशास्त्र और हाईस्कूल गणित के पेपर जो लीक हुए थे, उनकी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। पुनर्परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
केवल दिल्ली और हरियाणा में होगी दोबारा परीक्षा
इस खबर के बाद देश भर के सीबीएसई के छात्र परेशान हो उठे। दिल्ली में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। मामला राजनीतिक होता जा रहा था। इसी बीच सीबीएसई ने इंटर अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने लेकिन 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि इसकी जांच चल रही है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर भी केवल दिल्ली और हरियाणा में ही री एग्जाम होंगे वह भी जुलाई में इसलिए छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है।