प्रधानाध्यापक पर पूर्व सीएम का फोटो लगा बैग बांटने पर गिरी गाज
वाराणसी: चंदौली जिले के बर्थरा खुर्द विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर परिषदीय विद्यालय में पूर्व सीए का फोटो लगे बैग का वितरण करने पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद भी अंतिम बार गाज गिर गई। गुरुवार को मामला संज्ञान में आने के बाद बीईओ ने बीएसए के निर्देश का पालन करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
मामला संज्ञान में आने से अधिकारियों के उड़े होश
हम आपको बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व ही बच्चों में सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगे बैगों का बर्थरा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में वितरण किया गया था। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो पर रंग लगाकर शिक्षकों ने बैगों को वितरण कर दिया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तो मामला संज्ञान में आने के बाद से होश उड़ गए थे। बीईओ सकलडीहा केके सिंह को जल्दी – जल्दी में बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के निर्देश दे डाले।
जांच में मामला सही पाया गया
बता दे कि गुरूवार को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव को जांच में मामला सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। वहीं बीईओ केके सिंह ने बताया कि विद्यालय को प्राप्त बचे बैगों का वितरण वर्ष 2016-17 में कर दिया गया था।
नौ छात्रों में किया गया बैग का वितरण
इन बैगों का वितरण प्रधानाध्यापक द्वारा नौ ऐसे छात्रों में किया गया जिनके गत वर्ष मिले बैग फट गए थे। पूर्व सीएम की फोटो लगे बैगों के वितरण पर प्रतिबंध पहले ही लगाया जा चुका था। इस प्रकार से प्रतिबंधित बैग का वितरण प्रधानाध्यापक द्वारा शासकीय आदेशों का उल्लंघन करना है।