अपनी इच्छानुसार चुन सकेंगे श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का समय
वाराणसी: वाराणसी नगरी में बाबा भोलेनाथ के दर्शन -पूजन के लिए इन दिनों लग रहा है श्रद्धालुओं का जमावड़ा। दूर – दूर से आ रहे है श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन मात्र को।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से हुआ दर्शन आसान
बुधवार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए प्रारंभ हो रहा है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। इसमें अपनी मर्जी एवं अपनी सुविधानुसार सभी श्रद्धालु दर्शन – पूजन के लिए भोर के तीन बजे से लेकर के रात्री 11 बजे के बीच तक के समय का चुनाव कर सकते हैं।
वेब पेज पर जाकर श्रद्धालु भरे अपना विवरण
इसके लिए mahadevdarshan.org वेब पेज पर जाकर श्रद्धालुओं को अपना विवरण भरना होगा। जिसमें समय एवं तिथि के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नाम, पता, ई-मेल, दर्शन करने वालों की संख्या आदि का विवरण भर करके स्लिप का प्रिंट करवा कर रख लें क्योंकि मोबाइल ले जाने की अनुमति मंदिर परिसर में नहीं होती है।
यह व्यवस्था निशुल्क होगी दर्शन के लिए
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यदि मौजूद पुलिसकर्मियों को जो की सुनिश्चित वक्त पर वहां पर हो उनको आप आईडी प्रूफ सहित स्लिप का प्रिंट दिखाएंगे तो आपको दर्शन कराने के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था कर दी जाएगी। जिसका की कोई शुल्क भी नहीं लगेगा।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगी शुरुआत
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा है कि दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ही अभी प्रारंभ किया जाएगा। व्यवस्था को स्थायी रूप देने की कोशिश परिणाम का अध्ययन करके किया जाएगा।