कक्षा 6 की छात्रा ने बनाया कोरोना सेफ्टी हेलमेट
वाराणसी। शहर में लगातार बेकाबू हो रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए कई प्रकार के उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है।
ऐसे में वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल के ट्रस्टीय सक्षम स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा अपेक्षा ने एक कोरोना सेफ्टी हेलमेट बनाया है।
यह हेलमेट हमें सिर्फ सड़क दुर्घटना से ही नहीं बचा था बल्कि कोरोना वायरस को रोकने मे मदद करता है।
आइए जानते हैं इस हेलमेट की क्या है विशेषता?
कक्षा 6 की छात्रा अपेक्षा के द्वारा बनाए गए इस हेलमेट में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर सिस्टम के साथ मेडिकल हेल्पलाइन नंबर भी सेट किया जा सकता है।
हेलमेट में एक सैनिटाइजर सेंसर भी अटैच किया गया है। इस वायरलेस सेंसर को हेलमेट से 3 मीटर दूरी पर भी लगाया जा सकता है। इस हेलमेट में 100ml लिक्विड सैनिटाइजर डाला जा सकता है।
किसी भी व्यक्ति के ज्यादा करीब आ जाने पर यह सैनिटाइजर सेंसर ऑटोमेटेकली ऑन हो जाता है, जिससे अधिक भीड़भाड़ वाले जगहों पर भी यह हेलमेट आपको वायरस से बचाता है।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने के साथ ही प्रदूषित हवाओं से भी फैल सकता है, इस बात की पुष्टि डब्ल्यूएचओ व इंटरनेशनल मेडिकल साइंस के वैज्ञानिकों ने भी की है।
ऐसी दशा में यह हेलमेट आपके आसपास प्रदूषित हवा को भी सैनिटाइज करता है, ताकि आप वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रह सके।
इसके अलावा इस हेलमेट में एक मेडिकल एमरजैंसी कॉलिंग सिस्टम भी है, जिससे आप अपने डॉक्टर से समय रहते संपर्क कर सकते हैं।
मेडिकल इमरजेंसी होने पर एक बटन दबाकर आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। इस हेलमेट में 3.7 वोल्ट बैटरी लगी है, जिसे 1 घंटे चार्ज करने पर या 2 दिन काम करता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 6 की छात्रा अपेक्षा की माता इसी स्कूल में दाई का काम करती हैं।
इस संबंध में स्कूल के संस्थापक सूबीना चोपड़ा व विनीत चोपड़ा ने बताया कि उनके स्कूल में एक इनोवेशन साइंस लैब है, जहां बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में इनोवेशन करते हैं।
उन्होंने बताया कि अपेक्षा एक दिन देश का नाम जरूर रोशन करेगी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।