कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक निर्माणाधीन पाथ वे का लिया जायजा
वाराणसी। वाराणसी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गोदौलिया से दशाश्वमेध तक 8 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्ट्रीट पेडीस्ट्राइजेशन कार्य को पूरा कराए जाने हेतु कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को 3 महीने समय सीमा देते हुए सितंबर तक प्रत्येक दशा में कार्य को पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सड़क के दोनों तरफ पाथवे पर लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थर के साथ ही सड़क पर लगाए जा रहे कट स्टोन के मध्य अधिक गैप होने तथा लेबलिंग अपेक्षाकृत ऊपर-नीचे होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्थरों को सटाकर लगाये जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने दोनों तरफ सड़क के किनारे पाथवे पर लगाए जा रहे।
पत्थर के बड़े स्तंभों के मध्य एक-एक छोटा स्तंभ एवं लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों तरफ खूबसूरत लाइटिंग के साथ-साथ वृक्षारोपण कराए जाने का भी निर्देश दिया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से बन रहे पाथ वे बनाये जा रहे है। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर देशी विदेशी सैलानियों के लिए किये जा रहे कार्य में गोदौलिया चौराहे पर हाइड्रोलिक गेट का निर्माण किया जा रहा है।
इसमें पैदल पथ बनाया जा रहा है जिसमे सामान विक्रेताओं के लिए खोला जायेगा। समय सीमा के अनुसार बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।