मायावती दलित की बेटी नहीं बल्कि दौलत की बेटी है :राजीव कुमार
वाराणसी। आज वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी की आवाहन पर जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति राजीव कुमार उर्फ़ राजू राम के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के गजोखर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त और कांग्रेस सरकार को गिराने के संबंध में यह धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन कर रहे राजू राम का कहना है कि राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने के लिए भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है।
कांग्रेस शासित किसी भी प्रांत में विपक्ष सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त भाजपा के द्वारा की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बने हुए घर को बिगाड़ने का काम केवल बीजेपी के लोग ही कर सकते हैं।
राजू राम ने कहा कि बीजेपी का साथ देने के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने छह विधायकों को भाजपा का समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि मायावती का भाजपा को समर्थन देना यह साबित कर देता है कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह तक कह दिया कि मायावती कहती हैं कि वह “दलित की बेटी है मगर वास्तविकता में वह दौलत की बेटी है। “