वाराणसी के शास्त्रीय घाट पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन    

वाराणसी के शास्त्रीय घाट पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन    

वाराणसी। आज वाराणसी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी सरकार और किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 

वाराणसी के शास्त्रीय घाट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन भी किया। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान सरकार में जिस प्रकार से किसानों की आवाज को दबाया जा रहा उसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतरने का काम करेंगे। 

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि जिन किसानों के लिए कांग्रेस ने हरित क्रांति, मंडी परिषद और सोसाइटी का गठन करने का काम किया था लेकिन भाजपा की किसान विरोधी सरकार में पूंजी पतियों के हाथों किसानों को बेचने का काम किया है। 

उन्होंने बताया कि भाजपा ने किसान विरोधी काले कानून को संसद में पास करवाया है जिसका हम पूरजोर विरोध करते है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles