फरवरी तक भारत में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन

फरवरी तक भारत में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की शुरुवात हो चुकी है। ऐसे में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।

कई राज्यों में फिर से लॉक डाउन जैसी स्थिति उत्पन्न होने वाली है। 

कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीन का काम भी तेजी से चल रहा है।

वैक्सीन को लेकर भारत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में कई वैक्सीन अपने अंतिम चरण के ट्रायल में है।

अगर सब ठीक रहा तो जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह तक भारत में वैक्सीन मिलने लगेगी। 

समाज के हर तबके को यह वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए सरकार योजना बना रही है। 

यदि फरवरी के पहले हफ्ते में वैक्सीन आ जाती है तो इसका टीकाकरण किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से थोक में बेहतर कीमत पर वैक्सीन खरीद सकती है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles