वाराणसी के धान क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे किसान
वाराणसी। प्रदेश में धान के फसल की कटाई के बाद किसान अपनी फसल की सही कीमत पाने के लिए मंडियों में नजर आ रहे है।
मगर वाराणसी के सरकारी क्रय केन्द्रो पर किसान नहीं पहुंच रहे है।
किसानों के लिए बनाये गए कुल 38 क्रय केन्द्रो पर 100 किसान भी नहीं पहुंचे है जबकि मात्र वाराणसी में कुल 23 लाख कुंतल धान की फसल प्रति वर्ष तैयार होती है।
अब भी कई किसान घरों पर ही बिचौलियों की बाट जोह रहे है।
हालांकि कुछ किसान क्रय केन्द्रो पर पहुंच रहे है। मगर अभी भी काफी लोग क्रय केन्द्रो से दूर है जबकि किसानों की सहायता के लिए क्रय केंद्र खेतों से दूरी को ध्यान में रखकर ही बनाये गए है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर इस बार लेखपालों को ही नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
क्योंकि लेखपालों को किसानी से जुड़े एरिया की जानकारी होती है।
इस संबंध में खाद्य विपणन अधिकारी का कहना है कि दीपावली के बाद क्रय केन्द्रो में खरीददारी बढ़ने के आसार है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।