Kashi Vishwanath Temple के रेडजोन में पकड़ा गया फर्जी पास धारक
वाराणसी: बनारस के सुप्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ के काशी विश्वनाथ मंदिर के रेडजोने में एक फर्जी पास धारक शाम के समय पकड़ा गया। इस दौरान दुकानदारों एवं सुरक्षाकर्मियों के मध्य कुछ तू तू मैं मैं हो गई थी। जिसके बाद इस मामले को अधिकारियों द्वारा पहल कर शांत कराया गया। सोमवार को एक पास धारक व्यक्ति ढुंढिराज गणेश गेट नंबर एक से एक पास प्रवेश कर रहा था। उसकी बोलचाल से वह बाहरी प्रतीत हो रहा था उसी दौरान एक दुकानदार का ध्यान उसके पास के ऊपर पड़ा जो कि पुराना पास था। इस पास को देखकर उसने तुरंत ही इसकी खबर सूचना सुरक्षा प्वाइंट प्रभारी को जाकर दे दी।
एक सीओ ने आठ वर्ष पूर्व बनाया था पास
जिसके बाद उसको रोक लिया गया एवं पूछताछ का सिलसिला जारी कर दिया गया। वहीं फर्जी पास धारक ने बताया की यह एक सीओ ने आठ वर्ष पूर्व बनाया था। इन सबके बीच दुकानदार से ही प्वाइंट प्रभारी उलटे बहस करने लगा एवं इसके बाद दुकान वाले से ही बहस होनी प्रारम्भ हो गई। इस मामले को देखते हुए साथी के समर्थन में अन्य व्यापारी भी उतर आए। आगे व्यापारियों ने कहा कि एक तो हम इनका सहयोग भी करे और बातें भी सुने।
मामले को लेकर दिए गए जांच के आदेश
वहीं मामले को और ज्यादा गंभीर होता देख अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए एवं मामले को शांत कराया। ज्ञात करावा दे कि एक फर्जी पासधारक कुछ दिन पूर्व भी पकड़ा गया था जो कि नेपाल का रहने वाला था। वहीं इस मामले के संबंध में एसपी ज्ञानवापी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मामले को लेकर जांच के आदेश सीओ को दे दिए गए है।