मशहूर क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हृदयाघात से हुआ निधन, 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में दिया था अहम योगदान 

मशहूर क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हृदयाघात से हुआ निधन, 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में दिया था अहम योगदान 

भारत को पहला वर्ल्ड कप जीताने वाली टीम के प्रमुख सदस्य का निधन हो गया।

मंगलवार को 66 वर्ष की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर यशपाल शर्मा निधन हो गया।

आज सुबह ही यशपाल शर्मा को हृदयाघात (Cardiac Arrest) हो गया। हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई।

उनका चले जाना भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

यशपाल शर्मा उस भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे, जिसने 1983 में भारत को विश्व विजेता बनाया था।

यशपाल शर्मा पंजाब से आते थे। सत्तर और अस्सी के दशक में भारतीय क्रिकेट में उनका अहम योगदान रहा है।

यशपाल शर्मा ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था।

उन्होंने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मुकाबले खेले थे। जिसमें 34 की औसत से कुल 1606 रन बनाए थे।

जबकि 42 एकदिवसीय मुकाबलों में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे।

फिलहाल यशपाल शर्मा निजी न्यूज चैनल के क्रिकेट विशेषज्ञ थे।

उनके निधन पर चैनल के संपादक रजत शर्मा ने ट्वीट कर दुख जताया है।

रजत शर्मा ने लिखा है कि “पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. ’83  में पहली बार इंडिया को वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाली टीम के सदस्य, यशपाल जी कई साल से इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट थे।  उनके जाने से क्रिकेट जगत को भारी नुकसान हुआ है. विनम्र श्रद्धांजलि।”


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava