15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे पीएम मोदी, जाने उनका पूरा कार्यक्रम
वाराणसी। 15 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं।
प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर हर बार की तरह इस बार भी चहल पहल बढ़ी हुई है।
पीएम मोदी वाराणसी में लगभग 5-6 घंटे के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वो कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
साथ ही भारत और जापान की साझेदारी से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी तकरीबन आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं।
आखिरी बार वो 2020 के सितंबर महीने में वाराणसी आए थे।
प्रधानमंत्री 15 जुलाई को सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट विमान से पहुंचेंगे।
बाबतपुर से एक अन्य विमान से सीधे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT मैदान जाएंगे।
IIT मैदान में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में कुल 5000 लोगों का आना तय किया गया है।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के दिशानिर्देशों का ख्याल रखते हुए यहां कार्यक्रम होना है।
इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम के साथ 5000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है।
इसी जगह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी को करीब 1600 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इसमें हाईवे, सड़क और सीवेज निर्माण समेत कई तरह की परियोजनाएं हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाला था।
लेकिन शहर की जाम और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल को बदलना पड़ा। जो कि BHU की IIT मैदान है।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन:
BHU के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। जहां वो बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा करेंगे।
यहां से प्रधानमंत्री का काफिला सिगरा पहुंचेगा। सिगरा के नगर निगम के निकट स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम जाएंगे।
15 जुलाई को ही प्रधानमंत्री इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम के साथ जापान के राजदूत भी मौजूद रहेंगे।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री और जापान के राजदूत मिलकर करेंगे।
उद्घाटन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जापान के प्रधानमंत्री योशिहीदे सुगा का एक वीडियो संदेश चलाया जाएगा।
जिसे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन पर जापान के प्रधानमंत्री रिकॉर्ड कर भेजेंगे।
तीसरी लहर की तैयारियों का लेंगे जायजा:
चिकित्सकों और विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देखने को मिलेगी।
खुद केंद्र सरकार भी इस बात को मान चुकी है कि दूसरी लहर के बाद तीसरे लहर का आना तय है।
इसलिए संक्रमण के खौफनाक मंज़र से पहले ही सभी तरह की तैयारियां पूरी करने की कवायद चल रही है।
ताकि दूसरे लहर के दौरान जो आफत देश ने झेली थी उसका सामना दोबारा नहीं करना पड़े।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने इस वाराणसी दौरे पर कोरोना के तीसरे लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
पीएम मोदी BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे।
साथ ही 100 बिस्तरों वाले मॉडल मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ (MCH) विंग का भी निरीक्षण करेंगे।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़