फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को मिली हरी झंडी
शाहिद और श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बंद होने कि कगार पर पहुंच गयी थी पर इस पर आया संकट अब टल गया है। अब फिल्म अपने निर्धारित समय पर ही यानि कि 31 अगस्त को रिलीज़ हो जाएगी क्योंकि फिल्म के एक निर्माता के हटने के साथ ही टी-सीरीज़ के रूप मे फिल्म को अपना नया मेकर भी मिल है।
खबरों की माने तो फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तराखंड में पिछले महीने पूरा हुआ था लेकिन दूसरा अब तक शुरू नहीं हो सका है। इसी वजह से फिल्म की बंद होने तक की खबरें सामने आ रही थी। क्रिअर्ज़ एंटरटेनमेंट के इस फिल्म से अपना हाथ खींचने के साथ ही अब इस फिल्म की सोलो प्रोड्यूसर म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ होगी, फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह को भी इस प्रोजेक्ट में एक शेयर होल्डर बना दिया गया है।
एक वक़्त ऐसा भी रहा जब कहा जा रहा था की ये फिल्म भी कही जॉनअब्राहम की फिल्म परमाणु की तरह न हो जाये जिसका कि क्रिअर्ज़ एंटरटेनमेंट के साथ विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं टी-सीरीज़ अब अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान को भी अपने अन्य पार्टनर्स के साथ प्रोड्यूस करेंगा।वैसे देखना अब ये होगा कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होती है या नहीं पिछले दिनो देहरादून में चल रही फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर बीमार पड़ गए थे और उनकी आवाज़ भी बैठ गई थी।
श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो बिजली के बिल की समस्या से जूझ रहा है। फिल्म मे शाहिद अपनी असली उम्र से 16 साल छोटे नज़र आयेंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में यामी गौतम वकील की भूमिका निभा रही हैं।