वाइट हाउस में पहली बार, डोनाल्ड ट्रम्प ने दी इफ्तार पार्टी
अमेरिका के व्हाइट हाउस में पहली बार राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को इफ्तार पार्टी रखी। ट्रम्प के द्वारा दी गयी इस पार्टी ने लोगो को एक दम से चौका दिया हैं। इस पार्टी में उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से देश दुनिया में अमन और शांति कायम रखने का अपील किया। उनके द्वारा लिए गए इस फैसले से सभी लोग आश्चर्य चकित थे। इस इफ्तार पार्टी ने लोगो को इस लिए चौका दिया क्योंकि ट्रम्प ने तीन दशक से चले आ रहे इस परंपरा को समाप्त कर दिया था और इसके पीछे एक प्रमुख कारण यह है वे अक्सर मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण चर्चा में रहे है।
गौरतलब हो की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1990 में इफ्तार पार्टी की औपचारिक शुरुआत की थी, लेकिन इसकी वैचारिक जड़ें 1805 में थॉमस जेफरसन से भी जुड़ी बताई जाती हैं।
मालूम हो की ट्रम्प पिछले साल पहली बार अपनी विदेश यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। वहा पर ट्रम्प ने कहा कि मुझे बड़ा गर्व है की मुझे यहां आने का मौका मिला। उन्होंने मुस्लिम बहुमत वाले 50 से भी ज्यादा नेताओ को एक साथ सम्बोधित किया था। ट्रम्प ने सऊदी राजदूत प्रिंस खालिद बिन सलमान, जॉर्डन के राजदूत दीना कवर और इंडोनेशिया के राजदूत के साथ इफ्तार पार्टी में टेबल शेयर किया। ट्रम्प के इस पार्टी में सभी मेहमानो ने अच्छे से पार्टी का लुफ्त उठाया। ट्रम्प ने अपने इफ्तार पार्टी में विभिन्न देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया था। इन देशों में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई), मिस्र, ट्यूनीशिया, कतर, बहरीन, मोरक्को, अलजीरिया, लीबया, कुवैत, गांबियाइथोपिया, इराक और बोस्निया के राजदूत को भी दावत दी गई।