मध्य प्रदेश के विदिशा में कुएं में गिरी लड़की, एक के बाद एक गिरते गए उसको बचाने में जुटे लोग
बीते गुरुवार की रात मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में में एक बड़ा हादसा हो गया।
बता दें की कल रात गंजबासौदा में एक बच्ची कुएं में फिसल कर गिर गई।
वहीं कुएं की मेढ़ के पास की मिट्टी अचानक से धसने से बच्ची को बचाने गए और कुछ लोग कुएं में जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था जो कि मध्य रात्रि के बाद भी जारी रहा।
अब तक 19 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है वहीं अब तक चार की मौत हो गई।
घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
हालांकि अभी तक कितने लोग कुएं में गीरे हैं इस बात की कोई तय संख्या की जानकारी नहीं है।
इतना ही नहीं बल्कि बचाव कार्य में जुड़ी एक ट्रैक्टर भी कुएं में जा गिरी, जिससे चार पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग भी इस कुएं में गिर गये।
3 पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चूका है।
इस दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है।
साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये।
वहीं राज्य सरकार ने इस दुर्घटाना में मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हज़ार रुपये एवं निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बचाव कार्य के लिये भोपाल से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम एवं आवश्यक उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़