व्यवस्था और मुखौटा में आपसी तालमेल की कमी :- गोविंदा 

व्यवस्था और मुखौटा में आपसी तालमेल की कमी :- गोविंदा 

वाराणसी। सिनेमा जगत के मशहूर सितारें गोविंदा ने वाराणसी के कपसेठी में आयोजित 2 दिवसीय कुश्ती दंगल में शिरकत की। कुश्ती दंगल में पहुंचे गोविंदा ने पहलवानों की हौसला अफजाई की। 

गोविंदा ने बातचीत के दौरान बताया कि मैं यहां का बच्चा हूं और मेरी पैदाइश यहीं की है। गोविंदा ने BHU में हो रहे बवाल पर कहा कि नियुक्ति पर विचार होना चाहिए। राजनीति में शामिल होने के सवाल पर गोविंदा ने कहा कि मैंने 15 साल पहले ही राजनीति छोड़ दी है और मेरी किसी से कटुता नहीं है मगर फडणवीस सरकार को बधाई दी। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles