ग्रेटर नोएडा: धराशायी हुयी दो इमारते, दो शव बरामद, 40 लोगो की दबने की आशंका
दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, दूसरी 4 मंजिला इमारत पर गिर गई. इस घटना में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस मलबे में कई लोगों के और दबे होने की आशंका है।
मौके पर पहुंची NDRF की टीम
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य काफी तेजी से हो रहा है। बचाव कार्य में जेसीबी मिशीनों की भी मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना रात साढ़े आठ बजे हुई। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम प्रशासन कर रहा है। बताया जा रहा है 4 मंजिला इमारत में कुल 18 परिवार रह रहे थे, जिनमें 30 से 32 लोगों के होने की बात कही जा रही है। NDRF की दो टीम मौके पर पहुंच गई है, मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा है।
In the tragic event, FIR no 586/18 has been registered by @noidapolice at PS Bisrakh u/s 304/288/337/338/34/427 IPC & 7 CLA against builder and others. Three people named Ganga Shankar, Dinesh & Sanjeev have been arrested by the police. Relief & rescue work is underway. @upgovt https://t.co/sNclDeQgGH
— UP POLICE (@Uppolice) July 18, 2018
बिल्डर के खिलाफ नोटिस जारी
मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव कार्य के लिए कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई है. जिले के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं. बिल्डर के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। ADM विनीत कुमार ने कहा कि बिल्डर ने सारी अनुमतियां पूरी की थी या नहीं, ये पता करने के लिए रेवेन्यू टीम को लगा दिया गया है। यह कहना मुश्किल है कि ढही इमारत में कितने लोग थे। बचाव कार्य खत्म होने में 24 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लग सकता है।