काशी की हज यात्रा रद्द, स्थगित हुयी उड़ाने
वाराणसी। वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष वाराणसी से हज यात्रा रद्द कर दी गयी।
इस वर्ष की यात्रा के रद्द होने के साथ अगले वर्ष होने वाली हज यात्रा का ऐलान कर दिया गया। वर्ष 2021 में हज यात्रा के लिए 7 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है।
बता दें कि हज यात्रा के लिए देशभर में कुल 21 इंबारकेशन केंद्रों की व्यवस्था है जिसमें वाराणसी सहित कुल 11 केंद्रों को खत्म कर दिया गया है।
सेंट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य ने दी जानकारी
हज यात्रा को लेकर सेंट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बार देशभर से कुल 10 इंबारकेशन केंद्रों में से वाराणसी सहित 11 केंद्रों को खत्म कर दिया गया है।
इस बार हज यात्री केवल दस इंबारकेशन केंद्रों से सऊदी की उड़ान भर सकेंगे।
18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नहीं कर सकेंगे आवेदन
डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि वाराणसी इंबारकेशन केंद्र के अंतर्गत आने वाले पूर्वांचल के 14 जनपदों के हज यात्री लखनऊ इंबारकेशन केंद्र से उड़ान भरेंगे।
इस बार एक कवर के साथ केवल तीन नाजरीन को फार्म भरने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि इस बार 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे।
साथ ही कहा कि जो लोग हज यात्रा पर जाने के इच्क्षुक है वो पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करें।
लॉटरी के माध्यम से होगा चयन
डॉ जावेद ने कहा कि यदि आवेदन करने वाले लोगों की संख्या अधिक हुयी तो लॉटरी सिस्टम से यात्रियों का चयन किया जायेगा।
इस बार यात्रियों को पहली किस्त में 81 हजार की जगह 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करने होंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।