हरियाणा के मंत्रीजी ने भतीजी की शादी में बनारस के गरीबो में बांटा घर
वाराणसी: हालही में बनारस के 101 गरीब परिवारों को एक बड़ा तोहफा मिला जिसमे उन्हें उनके सपनो का घर तोहफे में मिला 1 करोड़ 48 धनराशि से बने ये घर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में विभिन्न ब्लाकों में लाभार्थियों को मिले है।आवास के लिए धनराशि रविवार को दिल्ली में आयोजित शादी समारोह में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा और चिरई गांव के बीडीओ सुभास कुमार के सामने दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने दिल्ली से फ़ोन करके बताया की हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भतीजी के शादी समारोह को सादगी से करने का फैसला किया और दहेज़ तथा शादी के खर्च के जगह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गरीबो को 101 घर देने के लिए प्रधानमंत्री से इच्छा जाहिर की थी जिसे उन्होंने ने स्वीकार कर लिया।
प्रधानमंत्री द्वारा जवाब में भेजा हुआ पत्र
दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह में 31 लड़कियों की शादी के साथ साथ 101 लाभार्थियों को मकान का चेक वितरित हुआ जिसको पाकर लाभार्थि बहुत ही खुश दिखे और उन्होंने मंत्रीजी और नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
हर एक परिवार को 147750 रूपये दिए गए है जिसमे निर्माण सामग्री के लिए 1:2 लाख और शौचालय के लिए 12000 रूपये दिए गए है। जिनमे से 10 लाभार्थियों को शादी समारोह में ही चेक प्रदान किया गया बचे हुए 91 लाभार्थियों को राशि एनइएफटी द्वारा भेज जायेगा।