हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, प्राकृतिक आपदा की भयावह तस्वीरें आई सामने

हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, प्राकृतिक आपदा की भयावह तस्वीरें आई सामने

मौसम विभाग ने हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में अगले 24 घंटो में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लेकिन भरी बारिश के कारण अभी तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है।

वही हिमाचल विधानसभा में विपक्ष नेता ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसी बरिश हो रही है जिसमे 12 से ज्यादा पुल क्षतिग्रस्त हो गए है, जिसमे भूस्खलन, बिजली बाधित हुए व सड़के बंद हुई। मैं इस स्थिति को देखकर चिंतित हूँ। क्योकि कई छोटी बड़ी नदिया अपने उफान पर है यदि कुछ दिनों में अगर यह हालात नहीं सुधरे तो अपार जान धन की हानि भी हो सकती है। यही नहीं पिछले 48 घंटो में अब तक 20 लोगो की जाने जा चुकी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा की राज्य 50 वर्षो में ऐसी पहली बारिश देख रह है वही नरेंद्र मोदी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सोमवार को सीएम से बात करके उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। पहाड़ी राज्यों के भी कुछ हिस्से फसें हुए है जिसमे 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये नुकसान होने की संभावना है।

अब सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर व लाहौल में भरी बारिश के लिए रेड अलर्ट तथा ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चम्बा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava