झारखंड के मुख्यमंत्री ने गंगा आरती में शामिल होकर मनायी शादी की सालगिरह 

झारखंड के मुख्यमंत्री ने गंगा आरती में शामिल होकर मनायी शादी की सालगिरह 

वाराणसी। वाराणसी पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दशाश्मेध घाट पर नित्य गंगा आरती में भाग लिया। हेमंत सोरेन ने अपनी शादी की सालगिरह माता पिता का आशीर्वाद लेकर मनाया। 

हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नित्य होने वाली गंगा आरती में शिरकत की। गंगा आरती के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन किया। गंगा आरती के दौरान हेमंत सोरेन अपने छोटे बेटे को गोद में लिए मंत्रोच्चारण करते नजर आये और उनकी पत्नी कल्पना भी हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आयी। 

हेमंत सोरेन ने कहा कि अपनी साल गिरह पर उन्होंने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया और इस अवसर पर भगवान के आशीर्वाद हेतु वाराणसी आये है। उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मै पहली बार यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि मां गंगा का कुछ हिस्सा हमारे राज्य से भी गुजरता है और मां गंगा ने अपने एकत्रित शक्ति के रूप में देश को बांधी हुयी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles