पैरों की रूखी त्वचा की समस्या के लिए अपनाए ये कारगर टिप्स
कुछ समस्याए ऐसी होती है जो की होती तो सामान्य है पर उनके ज्यादा होने से जहां वह देखने में ख़राब लगने लगती है वही दूसरी तरफ तकलीफ भी देती है। पैरो की फटी एड़ियों की समस्या भी कुछ ऐसी ही होती है सर्दियों में तो पैरों की एड़िया फटती ही है बल्कि गर्मियों में भी पैरों की खूबसूरती को लेकर कई सारी समस्याएं आती ही है। महिलाएं गर्मियों में गर्मी से बचने के लिए स्लीपर पहनना पसंद करती है लेकिन ऐसे में महिलाओं के पैरों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस वजह से महिलाये बाजार में उपलब्ध लोशन और क्रीम का उपयोग करती है तो चलिए हम आपको कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल आज आपको बता देते है जिनका अपनाकार आप घर में ही पैरों का रूखापन, टैनिंग और अन्य समस्याएं भी गायब हो जाएंगी।
शहद –यदि आपके पैरों पर किसी भी तरह का इंफैक्शन है तो शहद का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी है। रोज सुबह नहाने से 15 मिनट पहले अपने पैरों पर शहद लगाएं। इससे 10 मिनट तक अपने पैरों की मसाज करें एवं सूखने के बाद साफ कर दें।
बेकिंग सोडा –यदि आपके पैरों की स्किन खराब हो गई है तो आप एक टब में गर्म पानी एवं बेकिंग सोडा डालकर पैरों को डुबोएं और 20 मिनट तक ऐसे ही रखें। फिर पैरों को पानी से बाहर निकालकर चिकने पत्थर से घिसें। अब अपने पैरों पर वैसलीन लगा लें।
नारियल तेल – यदि आप अपने पैरों को सॉफ्ट बनाना चाहती है तो आप रात को सोते समय नारियल तेल से पैरों की मसाज करें नारियल तेल स्किन को मॉस्चराइज करता है। इससे स्किन रातभर नारियल तेल को ऑब्जर्व कर लेगी और पैरों को सॉफ्ट बनाएंगी। आप चाहें तो ऑलिव ऑयल भी उपयोग कर सकती है।
आप भी अपनाए यह घरेलु नुस्ख़े और रखे अपने पैरों को कोमल और सुन्दर बना कर।