आरटीआई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, IIT BHU में शिक्षकों के सर्वाधिक पद खाली

आरटीआई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, IIT BHU में शिक्षकों के सर्वाधिक पद खाली

वाराणसी: बीएचयू जो कि सिर्फ बनारस ही नहीं बल्कि देश विदेशों में भी जाना माना नाम है। दूर – दूर से लोग यहां आकर पढ़ाई करते है। सामने आया है कि IIT BHU सहित देश में आठ ऐसे आईआईटी हैं जहां पर शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिसमें की सर्वधिक खराब स्थिति IIT BHU की है। यहां पर सबसे ज्यादा खाली पद हैं जिनकी संख्या 283 है। यह बात प्रकाश में आई इंदौर के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से मांगी गई आरटीआई में।

IIT BHU में है केवल 265 शिक्षक

हम आपको बता दे कि शिक्षकों के पद के बारे में जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर ने आईआईटी वाराणसी सहित बांबे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की से मांगी थी। इन आठ संस्थानों में मौजूदा समय में 65,824 छात्रों की तुलना में केवल 4,049 शिक्षक हैं, वहीं नियम के अनुसार 6,318 पद स्वीकृत हैं। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मिले आरटीआई जवाब में यह बताया गया है कि इस समय 548 शिक्षकों की जगह केवल 265 शिक्षक ही IIT BHU में कार्यरत है। अभी 52 फीसदी पद संस्थान में रिक्त पड़े हैं।

निदेशक ने बताया नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही

बता दे कि इसके अलावा आईआईटी रुड़की में 42, आईआईटी खड़गपुर में 46, आईआईटी मद्रास में 28, आईआईटी बांबे में 27, आईआईटी कानपुर में 37, आईआईटी दिल्ली में 29, आईआईटी गुवाहाटी में 25 फीसदी पद रिक्त होने की जानकारी दी गई है। इस बारे में सवाल किए जाने पर IIT BHU के निदेशक प्रो. प्रमोद जैन ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया खाली पदों पर चल रही है। जल्दी ही नियुक्ति की प्रक्रिया आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रारम्भ की जाएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles