IIT BHU में काशीयात्रा आज से, उत्सव में दिखेगी कला, साहित्य, संस्कृति की झलक

IIT BHU में काशीयात्रा आज से, उत्सव में दिखेगी कला, साहित्य, संस्कृति की झलक

वाराणसी: गुरुवार से IIT BHU के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा का शुभारंभ हो रहा है। साहित्य, संस्कृति और कला की झलक इस चार दिवसीय उत्सव में लोग देख सकेंगे। गुरुवार को इस उत्सव के पहले दिन स्वतंत्रता भवन में जहां दोपहर में कैटवॉक होगा वहीं शाम को औपचारिक उद्घाटन के बाद कवि सम्मलेन भी होगा।

कवि सम्मलेन में आएंगे प्रसिद्ध शायर और कवि राहत इंदौरी

हम आपको बताते चले कि इस कवि सम्मलेन में प्रसिद्ध शायर और कवि रूपेश सक्सेन सहित गौरी मिश्रा और राहत इंदौरी भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं जिमखाना कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे काशीयात्रा आयोजन समिति के चेयरमैन प्रो. केके सिंह सहित अधिष्ठाता छात्र कार्य एवं कल्याण प्रो. बीएन राय और संयोजक सन्प्रीत नयन ने बताया कि समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

4 हजार प्रतिभागी उत्सव के आयोजन में हो रहे है शामिल

बता दे कि बीस जनवरी तक IIT BHU में होने वाले उत्सव के आयोजन राजपुताना ग्राउंड सहित अलग-अलग व्याख्यान कक्ष, स्वतंत्रता भवन, शताब्दी कृषि सभागार और एडीवी ग्राउंड में होंगे। 350 कॉलेजों से 4 हजार प्रतिभागी देश के विभिन्न स्थानों से इसमें सम्मलित होंगे। समारोह का उद्घाटन गुरुवार शाम 5 बजे पद्मभूषण छन्नूलाल मिश्र करेंगे।

IIT BHU के काशीयात्रा का विषय है ए विवेश्यस मोजेक

वहीं इस बार IIT BHU के काशीयात्रा का विषय ए विवेश्यस मोजेक है, जिसके अंतर्गत बहुलता का चित्रण भारत की सांस्कृतिक पहचान में किया गया है। वहीं मिस इंडिया 2016 की पहली रनर-अप कृष्ण एरंगी, क्विजमास्टर अरुल मणि, बॉलीवुड अभिनेता शिशिर शर्मा व अन्य लोग प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में इसमें शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक रात 18 से 20 जनवरी तक जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात करावा दे कि आज के काशीयात्रा उत्सव में जहां डिजाइनर शो होगा वहीं मिस्टर और मिस काशीयात्रा सहित उद्घाटन समारोह व कवि सम्मेलन भी किया जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles