सुरक्षा बलों ने उतारा तीन आतंकियों को मौत के घाट
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बिच मुठभेड़ का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज सुबह से ही सुरक्षाबलो और आतंकवादियों के बिच चल रहे लड़ाई में हमारे देश के सीअारपीएफ ने एक आतंकवादी को मार गिराया। इस मुठभेड़ में इंडियन सीअारपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज कराया जा रहा है। हालाँकि अभी भी ये मुठभेड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। वंही सुरक्षा बलो द्वारा की जा रही इस करवाई पर स्थानीय लोगो द्वारा विरोध में पत्थराव किया जा रहा है। तो वही सुरक्षा की दृष्टि से जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सफाकदल के तबेला छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी कर शुरू कर दिया गया है।
तो वही आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर कि राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ये सुबह 4:25 बजे से शुरू जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और छत्ताबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने करारा जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। वही इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई जोकि निर्दोश था। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शुरू होने के बाद कश्मीर के एसएमएचएस अस्पताल के बाहर पत्थरबाजी भी हुई जिसमें एक पत्रकार भी घायल हो गया वही दूसरे ओर घायल हुए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है।