आज आईपीएल में मुंबई से भिड़ेगी हैदराबाद, जानिए कौन हो सकता है विजेता

आज आईपीएल में मुंबई से भिड़ेगी हैदराबाद, जानिए कौन हो सकता है विजेता

आईपीएल में गुरूवार का मैच मुंबई इंडियंस और  सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा, जोकि बहुत ही रोमांचक हो सकता एक तरफ हैदराबाद अपने पहले मैच में जीत हासिल कर चूका है और 2 के साथ अंक तालिका में अपनी जगह बनाये हुए है वही मुंबई को अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथो हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को रोमांचक तरीके से हराकर दमदार वापसी की मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में 4 विकेट के नुक्सान पर 164 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए चेन्नई ने शुरुआत में ही अपने कई विकेट गवा दिए पर चेन्नई सुपरकिंग्स के दमदार खिलाडी ड्वेन ब्रावो ने आते ही खेल का पास ही पलट दिया और 30 बाल पर 64 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के पास पहुंचाया।

आज का मैच है महत्वपूर्ण

आज का मैच मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि मुंबई की टीम आज हार जाती है तो वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच जाएगी, जहा से वापसी करने के लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ेगी, इसलिए आज का मैच मुंबई किसी भी कीमत पे गवाना नहीं चाहेगी।

ये रहा कल के मैच का हाल

कल का मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जिसमे राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 17.5 ओवरों में पांच के नुक्सान पर 153 रन बनाये उसके बाद बारिश के वजह से मैच को रोकना पड़ा बाद में दिल्ली को डकवर्थ लुइस के नियम से दिल्ली को 6 ओवरों में 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे हासिल करने में दिल्ली की टीम नाकाम रही और 6 ओवरों में 60 रन ही बना सकी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles