कर्नाटक में BJP सरकार बनाने की ओर, शाम 6 बजे संसदीय दल की बैठक हो सकती है
कर्नाटक में 224 सीटों में से 222 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज सुबह से ही मतगणना होनी शुरू हो गई है। शुरू के रिजल्ट को देखा जाए तो कड़ी टक्कर के बाद अच्छे बहुमत बीजेपी के अाकड़े में आते हुए दिख रहा है। ताज़ा आकड़ों के अनुसार बीजेपी 112 सीटों से आगे चल रही है।
कड़ी टक्कर के बाद बहुमत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस जित को ऐतिहासिक और यादगार जीत बताया है। उसी के साथ उन्होंने कर्नाटक के सभी वोटर्स को तहे दिल से धन्यवाद दिया।अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं। उनके इस जवाब पर,कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया है। कहा कि मै पहले दिन से बोल रहा हूँ कि ऐसी कोई पार्टी नहीं जो ईवीएम पर सवाल उठा सके। फिर भी अगर सभी पार्टिया ईवीएम पर सवाल उठा रही है तो बीजेपी को दिक्कत नहीं होना चाहिए तो फिर बीजेपी को क्या दिक्कत है बैलेट पेपर पर वोटिंग कराने में।
आपको बता दे,राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था। उसी के साथ ये बात भी सामने आया था कि आरआर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। साथ में जयनगर सीट के भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान को टाल दिया गया था।
Congratulations to the winners of the Karnataka elections. For those who lost, fight back. If Congress had gone into an alliance with the JD(S), the result would have been different. Very different
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 15, 2018
वंही बहुमत न मिलने से ममता बैनर्जी का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अगर कांग्रेस और जेडीएस साथ होते तो परिणाम कुछ और होता, शायद जीत संभव होता।